Latest videos


Recently Live Streamed videos


Popular videos


गरियाबंद में खनिज माफियाओं द्वारा माईनिंग टीम पर हमला करने का मामला सामने आया है, माईनिंग टीम को डम्फर के नीचे कुचलने की कोशिश की गयी, हालांकि राहत की बात ये रही कि राजिम पुलिस मौके पर पहुंच गयी और टीम की जान बच गयी वही पुलिस को देखकर आरोपी मौके से फरार हो गये, वारदात के समय खनिज विभाग के जिला अधिकारी सहित कुल चार लोग अपने निजी चारपहिया वाहन में मौजूद थे, घटना बीती रात की है, खनिज विभाग के अधिकारियों के मुताबिक ग्रामीणों की शिकायत पर वे कुटेना में अवैध रेत खनन पर कार्यवाही करने पहुंचे थे, जब वे पहुंचे तब वहां रेत खनन तो शुरु नही हुआ था मगर कुछ ढंफर वहां मौजूद थे जो रेत लेने के लिए आए हुए थे, विभागीय अधिकारियों ने ढंफर के चालको को वहां से जाने के लिए बोला तो ज्यादातर ढंफऱ चालक चले मगर कुछ दूर जाकर दो ढंफर चालक रुक गये, अपने वाहन से पीछे पीछे आ रहे अधिकारियों ने एक बार इन ढंफर चालको को जाने के लिए बोला गया तो ढंफर चालको ने टीम पर ही हमला बोल दिया, चालकों ने विभाग की गाडी को टक्कर मारने की कौशिश की, तभी टीम ने राजिम पुलिस को फोन कर बुलाया, कुछ ही देर में पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गयी, जिसे देखकर एक चालक अपना ढंफर छोडकर मौके से फरार हो गया, जिसे आज सुबह पाजिम पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, माईनिंग विभाग द्वारा मामले की शिकायत राजिम थाना में दर्ज करायी गयी है, पुलिस के मुताबिक मामले में कुछ ओर लोगो के नाम भी शामिल है जिनकी खोजबीन की जा रही है।