Latest videos




Recently Live Streamed videos


Popular videos




रायपुर। राजधानी के पचपेड़ी नाका में अंजलि चिल्ड्रन हास्पिटल में बच्चों के लिए खास सुविधा है। जहां एमडी डाॅ. दिनेश लाल और एमबीबीएस डाॅ. कविता लाल करीब 25 वर्षों से सेवा दे रहे हैं। अस्पताल में 24 घंटे का आपातकालीन सुविधा है। डा. दिनेश लाल ने दिल्ली के एम्स और गंगाराम अस्पताल में भी सेवा दी है। इसके बाद उन्होंने राजधानी में अस्पताल शुरु किया। राजधानी नहीं बल्कि प्रदेश भर से पीड़ित परिवार के लोग अपने बच्चों का इलाज कराने इस अस्पताल में आते हैं। खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग इस अस्पताल में इलाज कराते हैं। GLIBS.IN के खास कार्यक्रम डाॅ. की सलाह में डाॅ. दिनेश लाल ने बातचीत की। डाॅ. दिनेश लाल ने सबसे कमजोर बच्चे की जान बचाने में कामयाब रहे। उन्होंने कहा कि मानवता की सेवा करना उनकी पहली प्राथमिकता है। आप भी देखिए उन्होंने बच्चों से जुड़ी बीमारियों को लेकर क्या सलाह दी है...।