Latest videos



Recently Live Streamed videos


रायपुर। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा में एक नई व्यवस्था से बवाल खड़ा हो गया है। जिसमें यह बात निकालकर आ रही है कि अब एक दिन सिर्फ 10 पोस्टमार्टम ही किये जायेंगे। इस मामले की जानकारी जब सामने आई तो छत्तीसगढ़ संगवारी संर्घष समिति संघ मामले को उठाते हुए अपना विरोध दर्ज कराया। इसके सदस्यों ने शनिवार को अंबेडकर अस्पताल में पहुंच कर अस्पताल के सहायक अधीक्षक डॉ. एपी पडराहा से मिलकर आंबेडकर अस्पताल में होने वाली अव्यवस्थाओ को लेकर ज्ञापन सौंपा और कहा कि 10 से ज्यादा डेड बाडी का पोस्टमार्टम करने का निर्णय लिया है वह गलत है। इन समस्याओं का निदान करने के लिए शासन की ओर से डॉक्टरों की व्यवस्था की जाए। इसके अलावा मेकाहारा की और क्या अव्यवस्था है उसको लेकर glibs .in ने खास शो "बहस जरूरी " में की मेकाहारा की सर्जरी...।