Latest videos



Recently Live Streamed videos


चंडी माता विराजी हैं बागबाहरा के पास घुंचापाली की पहाड़ियों पर। बेहद खूबसूरत धानी चुनरिया ओढ़े धरती पर बलखाती सड़कों से घुंचापाली तक का सफर यादगार बन जाता है। मां चंडी का मंदिर बहुत पुराना है। डेढ़ सौ साल पहले यहां तांत्रिक तंत्र सिद्धि के लिए जुटा करते थे। कभी यहां मंदिर में महिलाओं का प्रवेश वर्जित हुआ करता था पर अब समय के साथ सब बदला है। मंदिर वैसे भी प्रसिद्ध था लेकिन आरती के समय भालूओ का वहां पहुंचना और भक्तों के हाथों प्रसाद खाना,इस बात ने मंदिर की प्रसिद्धि को देश के चारों कोने तक पहुंचा दिया है। अब सारे देश से भक्त यहां आते हैं। लेकिन कोरोनाकाल के असर से मंदिर भी अछूता नहीं रहा है। तो फिर देर किस बात की। कर आइए दर्शन बागबाहरा के पास स्थित चंडी माता के। प्रेम से बोलो जय चंडी माता